Home » पश्चिम बंगाल » ईपीएफ ब्याज दर में कटौती के खिलाफ आइएनटीटीयूसी ने दिया धरना

ईपीएफ ब्याज दर में कटौती के खिलाफ आइएनटीटीयूसी ने दिया धरना

सिलीगुड़ी । केंद्र सरकार की ईपीएफओ ब्याज दर में कटौती के खिलाफ फूलबाड़ी में आइएनटीटीयूसी ने धरना दिया। डाबग्राम-फुलबाड़ी तृणमूल कार्यकर्ता संगठन की ओर से इंटक ने सोमवार को फूलबाड़ी में धरना दिया। इस दिन डाबग्राम फूलबाड़ी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं. . .

सिलीगुड़ी । केंद्र सरकार की ईपीएफओ ब्याज दर में कटौती के खिलाफ फूलबाड़ी में आइएनटीटीयूसी ने धरना दिया। डाबग्राम-फुलबाड़ी तृणमूल कार्यकर्ता संगठन की ओर से इंटक ने सोमवार को फूलबाड़ी में धरना दिया। इस दिन डाबग्राम फूलबाड़ी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया।
इस संबंध में डाबग्राम-फुलबारी इंटक के सुकांत कर ने कहा कि “केंद्र सरकार ने ईपीएफ की ब्याज दर 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दी है। हमें लगता है कि यह श्रमिकों पर एक काला कानून है। हम राज्य भर के प्रखंडों में इस स्थिति का विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार को तुरंत ब्याज दर बढ़ाकर 8.5 प्रतिशत करनी चाहिए। नहीं तो हम भविष्य में एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। “

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान