Home » पश्चिम बंगाल » ई-रिक्शा चालकों को मिलेगा लाइसेंस, लिए जा रहे हैं आवेदन

ई-रिक्शा चालकों को मिलेगा लाइसेंस, लिए जा रहे हैं आवेदन

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले में ई- रिक्शा चालकों के लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। गुरुवार को कालचीनी प्रखंड के हासीमारा इलाके में पंचायत चुनाव को लेकर इंटक जिला नेताओं ने इंटक से संबद्ध ई-रिक्सा यूनियन के सदस्यों के. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले में ई- रिक्शा चालकों के लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। गुरुवार को कालचीनी प्रखंड के हासीमारा इलाके में पंचायत चुनाव को लेकर इंटक जिला नेताओं ने इंटक से संबद्ध ई-रिक्सा यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दिन की बैठक में इन दोनों ग्राम पंचायत क्षेत्रों मलंगी एवं संताली के ई-रिक्सा संघ के सदस्य उपस्थित थे। इसके अलावा हाल ही में रिक्शा चालकों के लाइसेंस के लिए बैठक में चर्चा हुई कि आवेदन लिया जा रहा है।
बैठक के बाद आईएनटीटीयूसी के जिला महासचिव आनंद चंद ने कहा कि अभी तक रिक्शा चालकों के पास लाइसेंस नहीं था लेकिन अब वे लाइसेंस ले रहे हैं । इसलिए सभी टोटो चालकों को लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा गया है। इसके अलावा पंचायत चुनाव से पहले हर क्षेत्र में पार्टी कार्यक्रमों को लेकर बैठकें हो रही हैं।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन