Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी » उत्तरबंगाल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आये केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा -खगेन-शंकर पर हमले को लेकर स्पीकर ने मांगी रिपोर्ट, नियम के अनुसार होगी कार्रवाई

उत्तरबंगाल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आये केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा -खगेन-शंकर पर हमले को लेकर स्पीकर ने मांगी रिपोर्ट, नियम के अनुसार होगी कार्रवाई

सिलीगुड़ी। उत्तरबंगाल में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हालात का जायजा लेने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू बागडोगरा पहुंचे। उनके साथ दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट मौजूद थे। बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए. . .

सिलीगुड़ी। उत्तरबंगाल में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हालात का जायजा लेने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू बागडोगरा पहुंचे। उनके साथ दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट मौजूद थे। बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए रिजिजू ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मैं उत्तरबंगाल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आया हूं। मैं मृतकों के परिजनों से मिलूंगा और जो नुकसान हुआ है, उसकी पूरी जानकारी लेकर प्रधानमंत्री को रिपोर्ट दूंगा।”

लोकसभा स्पीकर ने मांगी रिपोर्ट

रिजिजू ने बताया कि मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष पर हुए हमले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बेहद चिंतित हैं। उन्होंने रविवार रात ही इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है। रिजिजू ने कहा, “अगर रिपोर्ट भेजने में देरी होती है, तो केंद्र की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हम चाहते हैं कि राज्य सरकार शीघ्र रिपोर्ट सौंपे और पूरी प्रक्रिया नियमों के अनुसार चले।”

“यह सिर्फ सांसद-विधायक का मामला नहीं”

रिजिजू ने सख्त शब्दों में कहा, “यह केवल सांसद और विधायक पर हमला नहीं है, यह आम नागरिकों की सुरक्षा का भी मामला है। देश में कानून का राज है। दादागिरी और गुंडागर्दी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हो सकती।”

क्या हुआ था?

सोमवार को नागराकाटा के बामनडांगा में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष को उग्र भीड़ का सामना करना पड़ा। लोगों ने लाठी, जूते और पत्थरों से उन पर हमला कर दिया। नदी किनारे से पत्थर उठाकर उनकी गाड़ियों पर फेंके गए। सांसद खगेन मुर्मू के सिर पर गंभीर चोट आई और काफी खून बहा। विधायक शंकर घोष को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।
इस हमले ने राज्य की राजनीति को और भी गरमा दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के समर्थन से हुआ, हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

प्रधानमंत्री भी दिखा चुके हैं चिंता

इस पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और अपने मंत्रियों को मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।