टिहरी। टिहरी जिले के नरेंद्र नगर इलाके में एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 28 लोग सवार थे। इनमें से 5 की मौत बताई जा रही है। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है। यह घटना कुंजापुरी हिंडोलाखाल में हुई है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि भारत दर्शन की यात्रा पर निकले यात्रियों की दो बसें मां कुंजापुरी मंदिर से दर्शन के बाद वापस लौट रही थी। यह उनमें से एक थी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ पहले ही मंदिर मार्ग पर इनमें से एक बस का ब्रेक फेल हो गया।
जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से मिली सूचना के अनुसार आज थाना क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। बस में 28 लोगों के सवार थे। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। जिसमें चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। कई घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। अन्य यात्रियों की तलाश और रेस्क्यू अभियान जारी है। सभी यात्री बाहरी राज्यों के थे जो कुंजापुरी मंदिर में दर्शन करने के लिए आये हुए थे।