उत्तर दिनाजपुर / कूचबिहार। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन जन्माष्टमी को पूरे देश के साथ साथ पश्चिम बंगाल राज्य के सभी जिले में धूमधाम से मनाया गया है। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर शनिवार की सुबह माथाभांगा-2 प्रखंड के नया हरिमंडी के बड़ाशौलमारी पारा के मंदिर में दधि कादो खेल मनाया गया। जन्माष्टमी के दिन, विभिन्न नियमों का पालन करते हुए, आज सुबह छोटे लड़कों के साथ नियमों के अनुसार एक खेल खेला जाता है, इस खेल को “दधी कादो” कहा जाता है और छोटे लड़के इस खेल में भाग लेते हैं। “दधी कादो” उत्तर बंगाल के विभिन्न भागों में खेला जाता है। आज जिले के अलग-अलग गांवों में छोटे-छोटे लड़के इस खेल को खेलते देखे गए। इस दिन खेल में पेड़ के फल, नारियल या कद्दू को लेकर लड़ाई होती है। इस प्रकार जन्माष्टमी पूर्ण होती है, इस प्रकार दधि कादो खेल के माध्यम से चिरा चरित परंपरा को कायम रखा जाता है|
उत्तर दिनाजपुर जिले के करनदीघी विधानसभा के विधायक गौतम पाल की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नंदोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक गौतम पाल ने कहा कि इस दिन करनदीघी दुकिविता में नंदोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दिन पूजा के साथ समारोह शुरू हुआ। आज दधि कादो खेल में नारियल को लेकर खेल किया गया। करनदीघी विधायक गौतम पाल सहित राजवंशी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दिन नारियल का खेल देखने के लिए लोग दूर-दूर से आये थे।
Comments are closed.