उत्तर दिनाजपुर । उत्तर दिनाजपुर के करनदीघी प्रखंड के रासखोआ ग्राम पंचायत के पाला गांव की रिया को अंडर-16 महिला क्रिकेट टीम के तहत जिले के लिए ट्रायल देने का मौका मिला है। इस घटना से स्थानीय लोगों में ख़ुशी का माहौल देखें को मिला।
मंगलवार की सुबह बेटिया को विकास समिति की पहल पर पयाला गांव की एक लड़की रिया को सांस्कृतिक नृत्य गीतों के माध्यम से फूलों का गुलदस्ता और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही ट्रायल में जाने के लिए कुछ आर्थिक मदद भी की गयी, क्योंकि उन्हें जिले के लिए सोलह क्रिकेट महिला टीम के तहत राज्य में ट्रायल का मौका मिला, जिससे सभी गांववाले खुश हैं।
Comments are closed.