उत्तर दिनाजपुर। अखिल भारतीय मतुआ महासंघ का सम्मेलन उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर कॉलेज मोड़ में शुरू हुआ। रविवार को इस्लामपुर कॉलेज मोड़ से एक जुलूस के माध्यम से इस्लामपुर बस टर्मिनस पर बड़ी संख्या में मतुआ संघ के भक्तगण एकत्रित हुए। इस अवसर पर अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के सम्मेलन में मतुआ महासंघ की अध्यक्ष ममता बाला टैगोर, सचिव खगेंद्र बारी और इस्लामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल उपस्थित थे।
Post Views: 0