उत्तर दिनाजपुर। इस्लामपुर ब्लॉक के कमलगांव सुजाली ग्राम पंचायत कमलगांव का इलाका एक बार फिर तृणमूल के दो गुटों के बीच झड़प से गरमा गया है. घटना में एक तृणमूल पंचायत सदस्य की पत्नी और एक अन्य घायल हो गये. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया. मालूम हो कि अब्दुल हक और जाहिदुल रहमान इन दोनों गुटों के बीच इलाके पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है.
आरोप है कि गुरुवार की सुबह जाहिदुल रहमान गुट के लोग स्थानीय पंचायत सदस्य के घर जबरन पैसा वसूलने गये. जाहिदुल रहमान के लोगों ने पैसे देने से इनकार करने पर पंचायत सदस्य की पत्नी पर चाकुओं से हमला कर दिया।
इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. इस घटना में स्थानीय पंचायत सदस्य की पत्नी अंजुमन खातून और एक अन्य घायल हो गये. घायलों को बचाया गया और इलाज के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल लाया गया। वहीं, इस्लामपुर थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल यह क्षेत्र पुलिस के नियंत्रण में है।