उत्तर दिनाजपुर। शिव मंदिर में चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना कालियागंज क्षेत्र के शिबूराम तालाब के पास कपाल मोचन और दक्षिणा काली मंदिर में घटित हुई। मंदिर के भक्त मंगलवार की सुबह जब दैनिक पूजा के लिए आये तो देखा कि शिव के पास पीतल का त्रिशूल नहीं है।
घटना की जानकारी लगते ही इलाके के लोग जमा हो गए। हालांकि मंदिर में लगी ग्रिल पर ताला लगा हुआ था, लेकिन बदमाश किसी तरह त्रिशूल लेकर भाग निकले, लेकिन पीतल के सांप को नहीं ले जा सके। क्षेत्रवासियों के अनुसार कुछ नशे में धुत युवकों ने यह काम किया है| मंदिर समिति ने कहा कि पुलिस को सूचित किया जाएगा।
Comments are closed.