Home » पश्चिम बंगाल » उत्तर दिनाजपुर में विभिन्न यागासनों के माध्यम से मनाया गया विश्व योग दिवस

उत्तर दिनाजपुर में विभिन्न यागासनों के माध्यम से मनाया गया विश्व योग दिवस

उत्तर दिनाजपुर। विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पूरे देश व राज्य के साथ साथ मंगलवार की सुबह उत्तर दिनाजपुर के इटहार में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन इटहार विश्व योग दिवस समारोह. . .

उत्तर दिनाजपुर। विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पूरे देश व राज्य के साथ साथ मंगलवार की सुबह उत्तर दिनाजपुर के इटहार में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन इटहार विश्व योग दिवस समारोह संघ द्वारा इटहार हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। विश्व योग दिवस देश के विभिन्न हिस्सों के साथ इटहार में समान सम्मान के साथ मनाया गया है। इस दिन इटहार हाई स्कूल मैदान में लगे कैंप में 8 से 80 साल तक के सभी लोगों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी ने इस योग दिवस को विभिन्न योगासनों यानि व्यायाम के माध्यम से मनाया।
इस अवसर पर शांतनु आचार्य, आलोक कुमार साहा, सौमित्र शील, कौशिक मंडल, सुजीत दास, सुमन साहा आदि उपस्थित हुए। एसोसिएशन के सदस्य के अनुसार शरीर को रोगों से मुक्त रखने के लिए योगाभ्यास की प्रभावशीलता निर्विवाद है।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान