उतर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिला मे करनदीघी थाना अंतर्गत रसखोआ बस स्टैंड सिलीगुड़ी मोड़ पर पुलिस दिवस मनाया गया। 1 सितंबर गुरुवार को पुलिस दिवस के अवसर पर करनदीघी थाने के आईसी पलाश महंत, यातायात अधिकारी रुदम साहा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।
आज सेफ ड्राई सेव लाइफ के बारे मे चर्चा करते हुए सेफ डाइव सेफ लाइफ लोगो लगे टी- शर्ट दिया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आम लोगों को जागरूक किया। पुलिस दिवस को मनाने के साथ साथ सेफ ड्राईव सेफ लाइफ पर जागरूक किया गया।
Post Views: 4