Home » पश्चिम बंगाल » उत्तर दिनाजपुर मे मनाया गया पुलिस दिवस, लोगों के दिया गया डाइव सेफ लाइफ छापा टी- शर्ट

उत्तर दिनाजपुर मे मनाया गया पुलिस दिवस, लोगों के दिया गया डाइव सेफ लाइफ छापा टी- शर्ट

उतर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिला मे करनदीघी थाना अंतर्गत रसखोआ बस स्टैंड सिलीगुड़ी मोड़ पर पुलिस दिवस मनाया गया। 1 सितंबर गुरुवार को पुलिस दिवस के अवसर पर करनदीघी थाने के आईसी पलाश महंत, यातायात अधिकारी रुदम साहा सहित अन्य. . .

उतर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिला मे करनदीघी थाना अंतर्गत रसखोआ बस स्टैंड सिलीगुड़ी मोड़ पर पुलिस दिवस मनाया गया। 1 सितंबर गुरुवार को पुलिस दिवस के अवसर पर करनदीघी थाने के आईसी पलाश महंत, यातायात अधिकारी रुदम साहा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।
आज सेफ ड्राई सेव लाइफ के बारे मे चर्चा करते हुए सेफ डाइव सेफ लाइफ लोगो लगे टी- शर्ट दिया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आम लोगों को जागरूक किया। पुलिस दिवस को मनाने के साथ साथ सेफ ड्राईव सेफ लाइफ पर जागरूक किया गया।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम