उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य के इस्तीफे की मांग पकड़ी जोर, भाजपा ने किया प्रदर्शन
सिलीगुड़ी। बंगाल में शिक्षक नियुक्ति घोटाला की जांच कर रही सीबीआई ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है और लंबी पूछताछ के बाद स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के पूर्व अध्यक्ष व उत्तर बंगाल यूनिवर्सिटी के वीसी सुबीरेश भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तरी की बाद बीच अब कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य के इस्तीफे की मांग पकड़ी पकङने लगी है। भट्टाचार्य के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बात दें कि उनकी गिरफ़्तारी के बाद पूरे राज्य में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति के तत्काल इस्तीफे की मांग को लेकर आज विश्वविद्यालय सामने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने इस घटना को राज्य की शिक्षा व्यवस्था में एक काला अध्याय करार देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की। विरोध प्रदर्शन में माटीगाड़ा- नक्सलबाड़ी के भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
दरअसल सुबीरेश भट्टाचार्य 2014 से 2018 तक स्कूल सर्विस कमीशन के चेयरमैन रहे हैं। सीबीआइ ने उन्हें पूछताछ के लिए कोलकाता तलब किया था। मगर पूछताछ में वे असहयोग कर रहे थे। पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के आमने-सामने पूछताछ में भी सुबीरेश ने सहयोग नहीं किया, जिसके कारण सीबीआइ ने उन्हें सोमबार को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक भर्ती घोटाला में यह छठी गिरफ्तारी है। इससे पहले बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी, एसएससी की सलाहकार समिति के सदस्य शांति प्रसाद सिन्हा व अशोक साहा और पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गंगोपाध्याय को गिरफ्तार किया जा चुका है। पार्थ और अर्पिता को ईडी ने गिरफ्तार किया था जबकि बाकी चारों गिरफ्तारियां सीबीआइ ने की है।
Comments are closed.