मालदा। कालियाचक 1 ब्लॉक के महेशपुर चतरा गांव में उन्नत तकनीक से रेशम धागा उत्पादन पर चर्चा बैठक आयोजित हुई.
सेंट्रल सिल्क बोर्ड आरएसटीओएस मालदा कार्यालय की ओर से आयोजित जागरूकता शिविर में वैज्ञानिक डॉ. देबाशीष चट्टोपाध्याय, उपनिदेशक रेशम उषा दास, एसटीए धीरेश्वर मैत्रा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में एमआरएम उन्नत मशीनों पर उच्च गुणवत्ता वाले रेशम धागे के उत्पादन पर चर्चा की गई। रेशम कताई उद्योग से जुड़े लोगों के तकनीकी ज्ञान की जानकारी दी गई।
Comments are closed.