उत्तर दिनाजपुर। उर्वरक की कालाबाजारी रोकने समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान एवं कृषि श्रम संगठन ने इस्लामपुर महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा। इस दिन अखिल भारतीय किसान और कृषि श्रम संगठन की इस्लामपुर स्थानीय समिति के सचिव दयाल सिंह ने इस्लामपुर शहर के आसपास उर्वरकों की कालाबाजारी और अन्य मांगों को रोकने के लिए इस्लामपुर बस टर्मिनस से विरोध जुलूस का नेतृत्व किया। जुलूस इस्लामपुर महकमा शासक के कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में अखिल भारतीय किसान और कृषि श्रम संगठन की इस्लामपुर प्रखंड समिति के नेता मौजूद थे। साथ ही उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने समेत कई मांगों को लेकर महकमा शासक को ज्ञापन सौंप।
Comments are closed.