Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

उषा अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन, किया छठ मैया का गुणगान, सिलीगुड़ी में बरती गयी थी विशेष चौकसी

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज सूर्योदय के समय भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही समापन हुआ। आज उगते हुई सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्यदेव और छठ मैया से परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। निर्जल व्रत होने के बावजूद कुछ जगहों पर श्रद्धालु पेट के बल लेटकर और अन्य कष्ट उठाकर भी पहुंचे। घरों की छतों पर कृत्रिम जल कुंड बनाकर भी पूजन किया गया।सोलह श्रृंगार कर व्रती महिलाएं फलों और सब्जियों से भरी टोकरी लेकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ पंडालों तक पहुंचीं। पूजन पंडालों और मेला स्थलों को रंगीन लाइटों से सजाया गया। पंडालों में डीजे, ढोल बजाए जा रहे थे। पूजन स्थलों पर महिलाओं ने कुंड के सामने धूप, दीप जलाए। छठ मैया की कथा पढ़ी गई।
पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी में भी काफी भव्य तरीके से छठ पूजा का आयोजन किया गया था। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में अन्य त्योहारों की तरह छठ पूजा में भी उस तरह का  उत्साह व उमंग नहीं देखा गया था, पर इस वर्ष कोरोना में सुधार के बाद छठ घाटों में श्रद्धालुओं की  भारी भीड़ नजर आई। लोग पहले की तरह इस साल  बड़े धूमधाम से छठ पूजा का आयोजन किया।
रविवार दोपहर से सिलीगुड़ी शहर और आसपास के इलाकों के विभिन्न छठ घाटों पर छठ पूजा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सोमवार सुबह भी विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखा।
सिलीगुड़ी नगर निगम के अच्छे प्रबंधन और सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की चौकस निगाह के चलते छठ पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुई । गौरतलब है किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न घाटों पर नागरिक सुरक्षा सदस्यों के साथ, पुलिस कर्मी , सिविक वॉलेंटियर्स और महिला सुरक्षा के लि  विनर्स  टीम विभिन्न घाटों पर मौजूद थी। इसके साथ ही विभिन्न घाटों पर नागरिक सुरक्षा के अलावा, आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए स्पीड बोर्ड भी नदी में उतारे गए थे । प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग के माध्यम से जागरूकता संदेश लगातार जारी किये जाते रहे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.