बॉलीवुड के हैंडसम एक्टरों में से एक ऋतिक रोशन एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। दरअसल ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। ऋतिक ने खुद इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आपको बता दें कि ऋतिक रोशन के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म से ऋतिक रोशन के फर्स्ट लुक ने लोगों को और अधिक उत्साहित कर दिया है। लोगों को फिल्म से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक काफी पसंद आ रहा है। हालांकि इस फर्स्ट लुक पोस्टर में दीपिका पादुकोण नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण के फैंस थोड़े से नाराज हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों को इस फिल्म का पहला पोस्टर टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’ की याद दिला रही है। बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया है कि ‘फाइटर’ का यह फर्स्ट लुक ‘टॉप गन: मेवरिक’ की तरह ही दिख रहा है।
25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ से जो फर्स्ट लुक शेयर किया है, उसमें वह फाइटर जेट्स के बीच एयरफोर्स सूट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘फाइटर’ की रिलीज डेट 25 जनवरी 2024 है और अब बस 7 महीने का इंतजार है।
लोगों ने ऋतिक की टॉम क्रूज से की तुलना
ऋतिक रोशन के इस पोस्ट को लोग जमकर लाइक कर रहे हैं। साथ ही इस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं। फैंस ऋतिक रोशन के लुक पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ऋतिक रोशन हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज को कॉपी कर रहे हैं।
फिल्म में अनिल कपूर भी आएंगे नजर
आपको बता दें कि पहली बार इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एकसाथ नजर आने वाले हैं। ‘फाइटर’ देश की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म है। फिल्म में अनिल कपूर भी दिखाई देंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी।
Comments are closed.