एक बार फिर चला माही मैजिक : गुरु की अचूक रणनीति का शिकार बना चेला, चेन्नई सुपर किंग्स ने 10वीं बार आईपीएल फाइनल में बनाई जगह
चेन्नई। ‘माही है तो मुमकिन है’, आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्सके शानदार प्रदर्शन के बाद यह जुमला इस समय भारतीय क्रिकेट में लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में क्वालिफायर-1 में मंगलवार को धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस को 15 रनों से शिकस्त दी और पूरी शान के साथ फाइनल में स्थान बना लिया. आईपीएल के पिछले सीजन में जो टीम (CSK) जीत के लिए मानो तरस रही थी और 10 टीमों 9वें नंबर पर रही थी,उसे अपने कुशल नेतृत्व में फाइनल में पहुंचाना शायद धोनी के ही बूते की बात थी।
मुकाबला चेन्नई के एम चितम्बर स्टेडियम में खेला गया। जिसमे गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हार्दिक का यह फैसला उल्टा पर गया। चेन्नई के दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज ऋतुराज और डेवोन कॉनवे ने गुजरात के गेंदबाजों को जमकर धोया। और गुजरात को मुकाबला जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, मैच का हाल
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की शुरआत खराब रही सलामी बल्लेबाज शाह मैच के तीसरे ओवर में दीपक चाहर का शिकार बने। इसके बाद गुजरात ने एक एक कर के विकेट खोना शुरू कर दिया। लेकिन एक छोर पर शुभमन गिल गुजरात को लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे। लेकिन अंत में वो भी दीपका चाहर का शिकार बन गए। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।
राशिद खान ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए जबकि दासुन शनाका 17 और विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर ऋधिमान साहा 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। सीएसके की ओर से दीपक चाहर, मथीसा पथिराना, महीश तीक्ष्णा और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। और एक विकेट तुषार देशपांडे के खाते में गया।
कॉनवे और ऋतुराज की धमाकेदार शुरुआत
इससे पहले, चेन्नई जब पहले बैटिंग करने उतरी तो उनके सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने चेन्नई को एक धमाकेदार शुरआत दी। ऋतुराज ने डेवोन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। ऋतुराज ने 44 गेंद पर 60 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमे उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। साथ ही कॉनवे 34 गेंद में 40 रनों की पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचा दिया। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे 17, अंबाती रायडु ने 17 और रवींद्र जडेजा ने 22 रनों का योगदान दिया है।
दूसरी ओर गुजरात टाइंटस की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा दर्शन नालकंडे, राशिद खान व नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।
Comments are closed.