पटना। केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने इंडिया गठबंधन को लठबंधन करार देते हुए कहा कि बिहार में लठबंधन और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला होगा, लेकिन जनता का भरोसा एनडीए की जीत सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि हर चुनाव की तरह इस बार भी एनडीए एकजुट है और जनता के विश्वास के बल पर एनडीए के निर्णायक जीत हासिल करेगा। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘यह मुकाबला विपक्षी ‘लठबंधन’ से है, लेकिन बिहार की जनता को एनडीए पर जो भरोसा है, वही हमारी जीत की कुंजी बनेगा।’
‘नीतीश हमारे चेहरे हैं, जनता को एनडीए पर भरोसा है’
बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने साफ कहा कि ‘नीतीश हमारे चेहरे हैं, बिहार में हमारा चेहरा कोई और नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जे.पी. नड्डा ने भी यह बात स्पष्ट कर दी है।’ बता दें, विपक्ष की ओर से लगातार ये सवाल उठाया जा रहा है कि बीजेपी ने अभी तक नीतीश कुमार को सीएम उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित किया है?
‘नीतीश जी पर कोई सवाल नहीं, वो पूरी तरह स्वस्थ हैं’
विपक्ष द्वारा सीएम नीतीश कुमार की सेहत पर उठाए गए सवालों पर जवाब देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘वो रोज़ाना 250 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं, रोड शो करते हैं, कई जनसभाएं लेते हैं। ऐसे में उनकी सेहत पर सवाल बेबुनियाद हैं। वे फिर से सरकार बनाएंगे।’
20 साल के कार्यकाल के बावजूद एंटी-इनकम्बेंसी नहीं
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार में विकास और सुशासन की वजह से एंटी-इनकम्बेंसी नहीं, बल्कि प्रो-इनकम्बेंसी है। उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि काम कौन करता है और कौन घोटालों में शामिल रहा है। आज बिहार बदल चुका है। पूर्णिया में फाइव स्टार होटल खुला है, दरभंगा एयरपोर्ट से नियमित उड़ानें चल रही हैं, यह नया उभरता बिहार है।
160 से ज़्यादा सीटों का लक्ष्य, जीत सुनिश्चित
जब उनसे अमित शाह की ओर से दिए गए 160+ सीटों के लक्ष्य पर सवाल पूछा गया तो धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘मैं ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन इतना कह सकता हूं कि हमारी जीत गुणात्मक और बहुमत वाली होगी। मेहनत और जनता का विश्वास हमारी ताकत है।’ उन्होंने कहा कि विकास, जनता का विश्वास और कानून व्यवस्था एनडीए की जीत के तीन बड़े कारक होंगे।
उन्होंने कहा, ‘2005 से पहले के बिहार को याद कीजिए और अब का बदलाव देखिए। गंगा पथ, अटल पथ और पटना मेट्रो, ये सब नीतीश जी की नेतृत्व क्षमता और केंद्र की सहायता का परिणाम हैं। आज अगर लड़कियां रात में सुरक्षित महसूस करती हैं, तो यह बड़ा भरोसा है।’
राहुल गांधी बिहार और छठ का अपमान करते हैं
बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी की भाषा प्रधानमंत्री और बिहार की संस्कृति के प्रति अपमानजनक है। वह बिहार आते हैं और छठ जैसे पर्व की भी आलोचना करते हैं। ऐसा व्यवहार किसी विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता।
बिहार में बीजेपी के पास योग्य नेता हैं, कमी नहीं
बीजेपी के पास क्या सुशील मोदी जैसे चेहरे की कमी है? इस सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ‘हमारे पास कई सक्षम नेता हैं। बिहार में गिरिराज सिंह, संजय जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, नित्यानंद राय, नितिन नवीन और मंगला पांडे सभी अनुभवी और लोकप्रिय नेता हैं।
NDA का मुकाबला महागठबंधन से, जन सुराज फैक्टर नहीं
प्रधान ने कहा कि बीजेपी और एनडीए का मुख्य मुकाबला महागठबंधन से है। प्रशांत किशोर का जन सुराज चुनाव में कोई बड़ा फैक्टर नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए हर सीट पर मजबूती से लड़ रहा है और बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।