नई दिल्ली। ऐप्पल एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है जिसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स यानी iPhones और बाकी प्रोडक्ट्स, सभी को कई देशों में बेचा जाता है और ये पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में, एक देश की सरकार ने एप्पलके लेटेस्ट आईफोन 13 और उससे एक साल पहले के मॉडल, आईफोन 12 पर बैन लगा दिया है। इया देश में न तो आईफोन 12 औरआईफोन 13 बेचा जाएगा और न ही इनको एड्वर्टाइज किया जाएगा। आइए डिटेल में जानते हैं कि ये बैन किस देश में लगाया गया है और इसका असर ऐप्पल पर किस तरह पड़ेगा।
इस देश में अब नहीं बिकेंगे एप्पल के आईफोन 12 और आईफोन 13
सबसे पहले जानते हैं कि किस देश में ऐप्पल के आईफोन 12 और आईफोन 13 को बैन किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलम्बिया में ऐप्पल के इन दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को बैन कर दिया गया है। यह फैसला एक कोर्ट ऑर्डर के रूप में सुनाया गया है और इसको ऐप्पल ने मानना भी शुरू कर दिया है।
क्यों लिया गया है यह फैसला
अगर आप सोच रहे हैं कि यह फैसला किस आधार पर और क्यों लिया गया है तो यहां इस बारे में जानिए. दरअसल, कोलम्बिया के बोगोटा शहर के एक कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है कि एप्पल 5G कनेक्टिविटी वाले अपने किसी भी डिवाइस को कोलम्बिया में नहीं बेच सकेगा। आपको बता दें कि ये फैसला Ericsson के हक में लिया गया है और ये ऐप्पल के खिलाफ एक प्राथमिक आदेश है। यह मुकदमा 5G से जुड़ी नई लाइसेन्सिंग फीस को लेकर था जिसमें Ericsson का कहना है कि Standard Essential Patents की वैलिडिटी को तो एक्सेप्ट करता है लेकिन लाइसेन्सिंग फीस काफी ज्यादा है।
Apple को लगा जोरदार झटका
आपको बता दें कि बोगोटा कोर्ट के इस ऑर्डर के बाद अब एप्पल 5G कनेक्टिविटी वाले आईफोन 12 और आईफोन 13 को कोलम्बिया में बेच नहीं पाएगा, साथ ही, इन प्रोडक्ट्स के नए स्टॉक को इम्पोर्ट नहीं कर पाएगा और प्रोडक्ट्स को एड्वर्टाइज भी नहीं कर पाएगा। इतना ही नहीं, एप्पल को कहा गया है कि वो देश के तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से कॉन्टैक्ट करें और इन प्रोडक्ट्स की ऐड्वर्टाइजिंग को तुरंत बंद कर दें और उनकी सेल पर भी रोक लगा दें। लोकल कस्टम अधिकारियों को भी यह आदेश दिया गया है कि नए स्टॉक के इम्पोर्ट को ब्लॉक कर दिया जाए
आपको बता दें कि कोर्ट ने एप्पल पर एक एंटी-एंटीसूट इनजंक्शन भी लगा दिया है यानी अब कोलम्बिया के बाहर एप्पल किसी दूसरे कोर्ट में अपील नहीं कर सकता है और Ericsson पर बैन हटवाने के लिए दबाव नहीं डाल सकता है।
Comments are closed.