Home » दुनिया » एलन मस्क की बादशाहत पर मंडराया खतरा, लैरी एलिसन ने एक दिन में जोड़े 6 लाख करोड़ !

एलन मस्क की बादशाहत पर मंडराया खतरा, लैरी एलिसन ने एक दिन में जोड़े 6 लाख करोड़ !

दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी पर एलन मस्क की पकड़ अब ढीली पड़ती नजर आ रही है। वजह बने हैं Oracle के को-फाउंडर और चेयरमैन लैरी एलिसन, जिनकी संपत्ति में मंगलवार को एक ही दिन में 70 अरब. . .

दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी पर एलन मस्क की पकड़ अब ढीली पड़ती नजर आ रही है। वजह बने हैं Oracle के को-फाउंडर और चेयरमैन लैरी एलिसन, जिनकी संपत्ति में मंगलवार को एक ही दिन में 70 अरब डॉलर (करीब 6 लाख करोड़ रुपये) का ऐतिहासिक इजाफा देखने को मिला।

ओरेकल के धमाकेदार नतीजों ने बदल दिया खेल

दरअसल, Oracle के शानदार तिमाही नतीजों के चलते कंपनी के शेयरों में कारोबार के बाद 26% तक की तेजी आई। इसका सीधा असर कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक लैरी एलिसन की नेटवर्थ पर पड़ा, जो अब 364 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। वहीं एलन मस्क की संपत्ति फिलहाल 384 अरब डॉलर पर है। दोनों के बीच का अंतर अब महज 20 अरब डॉलर का रह गया है।

अगर शेयर बाजार खुलने के बाद भी Oracle में यह तेजी बनी रहती है, तो लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते हैं।

एआई और क्लाउड में तेजी से बढ़ रहा ओरेकल

ओरेकल की कमाई में यह उछाल कंपनी के AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी मांग के कारण आया है। CEO सफ्रा कैट्ज के मुताबिक, पहली तिमाही में कंपनी के आरपीओ (RPO) यानी पेंडिंग कस्टमर कॉन्ट्रैक्ट्स 359% बढ़कर 455 अरब डॉलर हो गए हैं। ओरेकल का अनुमान है कि आने वाले महीनों में यह आंकड़ा आधा ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।

इसके अलावा ओरेकल ने Amazon, Microsoft और Google जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे क्लाउड सेवाओं से रेवेन्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है।

एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट

वहीं एलन मस्क की बात करें तो इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 48 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है। टेस्ला के शेयरों में इस साल 14% की गिरावट आई है, जिससे उनकी संपत्ति को झटका लगा है। हालांकि मंगलवार को उनकी दौलत में हल्की बढ़ोतरी जरूर हुई, लेकिन वो एलिसन की तेजी के सामने फीकी रही।

बदल रही है अमीरी की तस्वीर

लैरी एलिसन की संपत्ति में आया यह उछाल इस बात का संकेत है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड टेक्नोलॉजी अब वैश्विक पूंजी और संपत्ति के मानचित्र को तेजी से बदल रहे हैं।

अगर ओरेकल की यह रफ्तार कायम रहती है, तो आने वाले दिनों में दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में बड़ा उलटफेर तय है।