एशियन गेम्स विमेंस क्रिकेट में भारत-श्रीलंका फाइनल: स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज क्रीज पर; भारत का स्कोर 50 रन पार
हांगझोऊ। भारत और श्रीलंका के बीच 19वें एशियन गेम्स के महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम में हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई है। भारतीय टीम ने 9 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं।
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (25 रन) और जेमिमा रोड्रिगेज (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को पहला झटका चौथे ओवर की चौथी बॉल पर लगा। शेफाली वर्मा 15 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हुईं।
भारतीय महिला टीम के पास एशियाड में गोल्ड जीतने का मौका है। भारत ने आज तक क्रिकेट में इस गेम्स का गोल्ड नहीं जीता है। चीन के हांगझोऊ शहर में आज यदि भारतीय टीम 2014 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट श्रीलंका को हराने में कामयाब हो जाती है, तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में क्रिकेट का पहला गोल्ड हासिल कर लेगी।
ऐसे गिरे भारत के विकेट…
पहला: शेफाली वर्मा- 9 रन: चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सुगंधिका कुमारी ने संजीवनी के हाथों स्टंप आउट कराया।
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर ), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, तितास साधु और राजेश्वरी गायकवाड़।
श्रीलंका : चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, विष्मी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा, इनोशी प्रियादर्शनी,सुगंधिका कुमारी और कविक्षा दिहारी, ओशादी रणसिंघे।
भारत ने जीते 18 मैच, श्रीलंका 4 ही जीत सका
टी-20 के हेड-टु-हेड रिकॉर्ड में भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 23 टी-20 खेले गए हैं, इनमें से भारत ने 18 मैच जीते हैं, जबकि चार में श्रीलंकाई टीम को जीत मिली है। एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा है।
टॉप परफॉर्मर्स : रोड्रिगेज 18 सौ से ज्यादा रन बना चुकी, दीप्ति के 100+ विकेट
टी-20 करियर के लिहाज से देखें तो भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रेड्रिगेज 85 मैच में 1818 रन बना चुकी हैं, साथ ही शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर बैटिंग साइड को मजबूती दे रही हैं, वहीं गेंदबाज में दीप्ति शर्मा जैसी अनुभवी गेंदबाज हैं। वे 97 मैचों में 105 विकेट चटका चुकी हैं। टीम की पेसर पूजा वस्त्राकर ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट लिए थे। ऐसे में भी अंतर पैदा कर सकती हैं। दूसरी ओर, श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टी 121 मैचों में 2629 रन बना चुकी हैं। टीम की गेंदबाज इनोका रणवीरा ने 77 मैचों में 86 विकेट चटकाए हैं।
वेदर कंडीशन : बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश के भी आसार
आज झेजियांग के आसमान पर बादल छाए रहेंगे। यहां 23% बारिश के आसार हैं। यहां महिलाओं के क्वार्टर फाइनल मुकाबले बारिश में धुल चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/CxaAbJPt2lq/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
Comments are closed.