Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एशियाई गेम्स : पाकिस्तान की भारी ‘बेइज्जती’, 9 साल बाद इस देश ने लिया गजब बदला

- Sponsored -

- Sponsored -


हांगझू। एशियन गेम्स 2023 में पाकिस्तान को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की ये फजीहत महिला क्रिकेट में हुई है. पाकिस्तान इस इवेंट का एशियाई चैंपियन था. लेकिन, इस बार उसका इतना बुरा हाल हुआ कि गोल्ड मेडल तो छोड़िए, उसके लिए कांसे का पदक जीतना भी मुश्किल हो गया. पाकिस्तान की टीम को खाली हाथ उस इवेंट में रहना पड़ा, जिसमें वो गोल्ड मेडल जीतने की दावेदार थी. ऐसे में पाक की आवाम के लिए भी हांगझू में अपनी महिला क्रिकेट टीम की हार को हजम कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.
पाकिस्तान की टीम को जितनी बुरी हार सेमीफाइनल में श्रीलंका के हाथों मिली. उससे भी बुरी हार का सामना ब्रॉन्ज मेडल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ करना पड़ा. बांग्लादेश की महिलाओं ने पाकिस्तान को 5 विकेट से 10 गेंद बाकी रहते ही हरा दिया. इसी के साथ उन्होंने उनके खिलाफ 9 साल पहले मिली हार का बदला भी ले लिया.
ब्रॉन्ज मेडल मैच में पाकिस्तान की बुरी हार
9 साल पहले क्या हुआ था, वो बताएं उससे पहले एशियन गेम्स 2023 के ब्रॉन्ज मेडल मैच में दोनों टीमों के बीच क्या हुआ वो जान लीजिए. पाकिस्तान की महिलाओं ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की. उम्मीद यही थी कि वो इस मैच में सेमीफाइनल वाली गलती नहीं करेंगे. लेकिन यहां तो उन्होंने और भी खराब क्रिकेट की नुमाईश की. नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 64 रन ही बना सकी.
अब बांग्लादेश के सामने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने के लिए 65 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ महिलाओं के क्रिकेट इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश के नाम हुआ और उनका बदला भी पूरा हुआ.
9 साल बाद बांग्लादेश ने लिया गजब बदला
दरअसल, 9 साल पहले यानी 2014 इंचियॉन एशियन गेम्स में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के गोल्ड मेडल जीतने के सपने को तोड़ा था. इस बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान को ऐसे नाजुक मोड़ पर हराया कि उनके हाथ कोई मेडल ही नहीं लगा. 2014 को गोल्ड मेडलिस्ट 2023 एशियन गेम्स में बस हाथ मलते रहे.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.