नई दिल्ली। भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। 2 सितंबर को होने वाले इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम एशिया कप के अपने पहले मैच में नेपाल को शिकस्त दे चुकी है। अब पाकिस्तान की कोशिश भारत के खिलाफ जीत के सिलसिले को जारी रखने की होगी।
मंडरा रहा है बारिश का साया
मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक बारिश के कारण मैच को रद्द भी किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो करोड़ों फैंस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा।
बारिश होने पर क्या है नियम
अगर बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों के बीच 1-1 प्वाइंट दे दिए जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को फायदा पहुंचेगा। पाकिस्तान की टीम पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में भी एक अंक हासिल करने में सफल हो जाएगी। लिहाजा भारत के लिए अगला मुकाबला नेपाल के खिलाफ मस्ट विन मैच हो जाएगा। जिसे भारत हर हाल में जीतना चाहेगा।
पाकिस्तान की सुपर-4 में एंट्री
भारत के खिलाफ अगर पाकिस्तान की टीम हार जाती है तो फिर उसे नेपाल और भारत के मैच का इंतजार करना होगा। वहीं अगर बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं हो पाता है तो फिर पाकिस्तान सीधे सुपरफोर के लिए एंट्री कर लेगी। क्रिकेट फैंस एशिया कप में होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। पूरे दिन बारिश नहीं होने पर इन दोनों के बीच 20-20 ओवर का मैच भी देखा जा सकता है।
Comments are closed.