Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एशिया कप 2023 : 6 टीमों के ये 6 गेंदबाज बरपाएंगे कहर, दिग्गज बल्लेबाजों की नाक में कर देंगे दम

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। एशिया कप 2023 का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से 2 सितंबर को है। स्पिन के अनुकूल पिचों पर हाल ही में खत्म हुई अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तानी पेसरों ने कोहराम मचा दिया था। आइए जानें कौन-कौन से गेंदबाज हैं, जो अपनी टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं…
राशिद खान (अफगानिस्तान)
करिश्माई खान नाम से मशहूर राशिद खान दुनियाभर की पिचों पर खेलकर काफी खतरनाक बन चुके हैं। टॉप स्पिन से लेकर गुगली तक में वह माहिर हैं। 6 गेंदों को अलग-अलग तरह से करने में सक्षम हैं। लाइन लेंथ और स्पीड उनका सबसे बड़ा हथियार है। 10 ओवर की 60 गेंदें बल्लेबाजों के लिए मुसीबत से कम नहीं है।
मथीशा पथिराना (श्रीलंका)
आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना स्लिंगा एक्शन से बॉलिंग करते हैं। लसिथ मलिंगा की स्टाइल से गेंदबाजी करना उनका सबसे बड़ा हथियार है। स्टंप्स की लाइन से 140-145 kmph की रफ्तार से आने वाल गेंद किसी भी बल्लेबाज के डंडे उखाड़ सकती है। अगर स्विंग मिल गया तो यह गेंदबाज डेथ ओवर्स में सबसे खतरनाक साबित होगा।
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
कप्तान शाकिब बाएं हाथ के ओथ्रोडॉक्स गेंदबाज हैं और स्पिन के अनुकूल पिच पर काफी खतरनाक होते हैं। उनका सबसे बड़ा हथियार गुगली और वैरेएसंश है। तूफानी बल्लेबाजी उनके लिए प्लस पॉइंट है, जो उन्हें बांग्लादेश के लिए X फैक्टर बनाती है।
नसीम शाह (पाकिस्तान)
नसीर शाह पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह दुनिया के सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर भी हैं, जब उन्होंने 16 साल की उम्र में 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था। शाह की गेंदबाजी शैली बहुत ही प्रभावशाली है। उनकी गेंदें तेज और तीखी होती हैं। अगर स्विंग मिली तो बल्लेबाजों के लिए किसी काल से कम नहीं होते हैं। नासिर शाह की गेंदबाजी का एक और महत्वपूर्ण पहलू उनकी लाइन और लेंथ है। उनके अलावा टीम में हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की पेस बैटरी के सबसे बड़े हथियार हैं।
जसप्रीत बुमराह (भारत)
जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनका यूनिक बॉलिंग एक्शन बल्लेबाजों के लिए सबसे खतरनाक है। उनके पास स्पीड के अलावा स्विंग भी है। बुमराह की गेंदबाजी का एक और महत्वपूर्ण पहलू उनकी लाइन और लेंथ है। वह यॉर्कर के माहिर हैं और दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने में सक्षम हैं। अब देखने वाली बात यह है कि स्पिन के अनुकूल श्रीलंकाई पिचों पर वह कितना मारक होते हैं।
संदीप लामिछाने (नेपाल)
संदीप लामिछाने नेपाल के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक हैं। वह एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने कम उम्र में ही दुनियाभर में अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया है। लामिछाने ने वनडे में 111 विकेट झटके हैं। माना जा रहा है कि यह गेंदबाज नेपाल के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.