Home » खेल » एशिया कप 2025 : भारत की खिताबी जीत के बाद स्वदेश लौटे हार्दिक-तिलक, हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर उमड़ा प्रशंसकों का हुजूम

एशिया कप 2025 : भारत की खिताबी जीत के बाद स्वदेश लौटे हार्दिक-तिलक, हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर उमड़ा प्रशंसकों का हुजूम

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। सोमवार को जब वह हैदराबाद. . .

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। सोमवार को जब वह हैदराबाद लौटे तो प्रशंसकों ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। ऐसा ही स्वागत हार्दिक पांड्या का भी मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ। बता दें कि, स्टार ऑलराउंडर चोट की वजह से खिताबी मुकाबले में नहीं खेल पाए थे।

नौवीं बार भारत ने जीता एशिया कप खिताब

एशिया कप 2025 के फाइनल में रोमांच और जुनून चरम पर रहा। टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने रिकॉर्ड नौंवी बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की और एक बार फिर साबित कर दिया कि एशियाई क्रिकेट में उसका दबदबा कायम है। मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ। स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और पूरी टीम को महज 146 रन पर समेट दिया।

तिलक के तूफान में उड़ा पाकिस्तान

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में कुछ झटके जरूर खाए, लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन ठोकते हुए जीत की मजबूत नींव रखी। आखिरी पलों में जब भारत को जीत के लिए कुछ ही रन चाहिए थे, तब रिंकू सिंह ने चौका लगाकर टीम को विजय दिलाई। ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी और मुख्य कोच गौतम गंभीर भी अपनी खुशी रोक नहीं पाए। मैदान पर बल्ला लहराते तिलक और मायूस चेहरों के साथ खड़े पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीर ने इस ऐतिहासिक फाइनल को और भी यादगार बना दिया।