Home » खेल » एशिया कप 2025 : 7 मैच, 7 हार…टीम इंडिया का एशिया कप जीतना अब किस्मत के भरोसे, मेजबान देश से आज दुबई में टक्‍कर

एशिया कप 2025 : 7 मैच, 7 हार…टीम इंडिया का एशिया कप जीतना अब किस्मत के भरोसे, मेजबान देश से आज दुबई में टक्‍कर

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सफर आज से दुबई में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मुकाबले से शुरू हो रहा है। लेकिन रिकॉर्ड्स कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहे। आंकड़े बताते हैं कि UAE में. . .

Photo Caption: Bharat and UAE match

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सफर आज से दुबई में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मुकाबले से शुरू हो रहा है। लेकिन रिकॉर्ड्स कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहे। आंकड़े बताते हैं कि UAE में खेले गए पिछले 7 टी20 मुकाबलों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम सभी बार हारी है। ऐसे में भारत को सिर्फ रणनीति ही नहीं, बल्कि किस्मत का साथ भी चाहिए।
UAE में हाल ही में खत्म हुई ट्राई-सीरीज़ के 6 मैचों और एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में एक ट्रेंड साफ दिखा, जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है, वही जीतती है। टॉस जीतो, पहले बल्लेबाजी करो, और जीत पक्की कर लो ऐसा अब तक होता आया है।
उदाहरण के लिए, एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉन्ग कॉन्ग को हराया। बाकी 6 मुकाबलों में भी पहले बैटिंग करने वाली टीम ही जीती।
एशिया कप 2025 का आयोजन भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और अबूधाबी में हो रहा है आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है, जो कि भारत और यूएई के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी बार होने जा रहा है जब भारत और यूएई की टीमें एक-दूसरे से टकराएगी। इससे पहले दोनों टीमें अब तक केवल एक ही बार टी20i में आपस में भिड़ी है। ऐसे में आज जानते हैं उस मैच में किसको जीत मिली थी और दोनों टीमों का टी20 इंटरनेशनल में कैसा प्रदर्शन रहा है।
भारत और यूएई के बीच टी20 इंटरनेशनल में 2016 में मुकाबला खेला गया था, जिसमें यूएई की टीम पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 81 रन ही बना सकी थी, जिसके जवाब में भारत ने 10.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
उस मैच में रोहित शर्मा ने 28 गेंद पर 39 रन की पारी खेली थी और उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। अब 9 साल के बाद भारत और यूएई की टीमें टी20 इंटरनेशनल में आपस में आज भिड़ने वाली है। ये मुकाबला एशिया कप 2025 का दूसरा मैच होगा, जो कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि भारत (India National Cricket Team) के टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया। भारत ने फ्रेश विश्व कप साइकिल में टी20 इंटरनेशनल में कुल 20 मैचों में से 17 मैच में जीत हासिल की है।
हालांकि, भारत ने पिछले सात महीने से टी20 इंटरनेशनल में कोई मैच नहीं खेला और यूएई (United Arab Emirates Cricket Team) के वेन्यू के साथ उनकी कुछ खास यादें नहीं जुड़ी हैं। साल 2021 में पाकिस्तान की टीम ने भारत को यूएई में 10 विकेट से बुरी तरह हराया था।
वहीं, इसके एक साल बाद पाकिस्तान और श्रीलंका ने एशिया कप फाइनल में भारत को पहुंचने नहीं दिया था। ऐसे में भारत के लिए यूएई में मैच खेलना बिल्कुल भी आसान तो नहीं होने वाला है।
क्या आपको पता है?
भारत ने यूएई में कुल 10 T20Is में से 6 मैच जीते हैं। ये जीत भारत ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान (2), हांगकांग, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीती है।
IND vs UAE की टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह।
यूएई: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहित खान, सिमरनजीत सिंह, सागिर खान।

Web Stories
 
सुबह खाली पेट संतरा खाने से मिलेंगे ये फायदे इन स्टेप्स से घर पर मिनटों में बनाएं मिक्स सॉस पास्ता किचन में बार-बार नमक गिरने का क्या मतलब होता है? सर्दियों में मेकअप करते समय याद रखें ये बातें गर्म कपड़े पहनकर सोने से हो सकते हैं ये नुकसान