Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एशेज 2023: नस्लवादी टिप्पणी, महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स के बाद अब गाली-गलौज पर उतरे ओली रॉबिन्सन

- Sponsored -

- Sponsored -


बर्मिंघम। इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला के शुरुआती मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 386 रन पर समेटने के बाद 35 रन की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने मैच खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए। जैक क्रॉली सात रन बनाकर आउट हो गए वहीं बेन डकेट भी 19 रन ही जोड़ पाए। ऑली पोप और जो रूट नाबाद हैं। इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 311 रन से की लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड (68 रन पर तीन विकेट) और ओली रॉबिन्सन (55 रन पर तीन विकेट) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा देर रुकने नहीं दिया। इस दौरान उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद जो मैदान पर हुआ वह क्रिकेट को शर्मसार करने के लिए काफी था।
क्लीन बोल्ड और सेलिब्रेशन वायरल
दरअसल, 141 रन पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए इंग्लैंड टीम ने एक शानदार चाल चली। सामने की तरफ 15-20 की रेंज में तीन फील्डर्स ऑन साइड तो तीन फील्डर्स ऑफ साइड पर प्लेस किए। बेन स्टोक्स की चाल के आगे उस्मान ख्वाजा न सिर्फ फंसे बल्कि क्लीन बोल्ड भी हो गए। ओली रॉबिन्सन का यह मैच में पहला विकेट था, जिसे लेने के बाद वह खुशी से झूम उठे और इसी एक्साइटमेंट में उस्मान ख्वाजा पर भद्दी टिप्पणियां कर डाली। सोशल मीडिय पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं। रॉबिन्सन अपने इस अजीबोगरीब सेलिब्रेशन का बचाव भी करते नजर आए।
गालीगलौज का कैसा बचाव
रॉबिन्सन ने कहा, ‘यह मेरा पहला घरेलू एशेज है और उस समय बड़ा विकेट हासिल करना मेरे लिए खास था। मुझे लगता है कि उस्मान ने अविश्वसनीय पारी खेली। उस समय एक टीम के रूप में हमारे लिए वह विकेट हासिल करना बहुत बड़ा था। ऑस्ट्रेलिया एक समय पांच विकेट पर 338 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था और ऐसा लग रहा था कि टीम पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर को पार कर जाएगी। इसी स्कोर पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 99 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्के की मदद के साथ 66 रन बनाए और शतकीय पारी खेलने वाले उस्मान ख्वाजा (141) के साथ छठे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की।
आदनत गालीबाज हैं रॉबिन्सन
29 साल के ओली रॉबिन्सन का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2021 में टेस्ट डेब्यू करने से पहले ही वह अपने नस्लीय और सेक्सिस्ट ट्वीट के चलते बदनाम हो चुके थे। रॉबिन्सन के ये ट्वीट अप्रैल 2012 से जून 2013 के बीच के बताए जा रहे हैं, तब उनकी उम्र 18 साल थी। अपने ट्वीट में उन्होंने धर्म विशेष के लोगों को आतंकवादी बता दिया था। इतना ही नहीं एशियाई मूल की महिलाओं के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की थीं। इस कुकर्म के लिए क्रिकेट अनुशासन समिति (CDC) ने उन पर आठ मैच का बैन लगाया था।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.