Home » क्राइम » एसएसबी ने पक्षी की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

एसएसबी ने पक्षी की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। एसएसबी 41 बटालियन ने नेपाल ले जाने से पहले पक्षी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी बटालियन 41 ने बुधवार रात खोरीबाड़ी बाजार से एक व्यक्ति को कठफोड़वा सहित गिरफ्तार. . .

सिलीगुड़ी। एसएसबी 41 बटालियन ने नेपाल ले जाने से पहले पक्षी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी बटालियन 41 ने बुधवार रात खोरीबाड़ी बाजार से एक व्यक्ति को कठफोड़वा सहित गिरफ्तार किया। बाद में पक्षी वन विभाग को सौंप दिया गया। पक्षी को तस्करी के लिए सिलीगुड़ी से नेपाल ले जाया जा रहा था। फॉरेस्ट रेंजर सोनम भूटिया ने कहा कि “पूरे मामले की जांच की जाएगी।”

Web Stories
 
ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान घर के इस कोने में भारी सामान रखने से हो सकते हैं कंगाल रोजाना 5 मिनट भाप लेने से चेहरे पर आएगा निखार रोज सुबह में ये काम करने से तेजी से होगा वेट लॉस