एसएससी भ्रष्टाचार : फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर एनबीयू में ग्रुप डी पद पर नौकरी के लिए पहुंचे पिता पुत्र, बड़े रैकेट का खुलासा
सिलीगुड़ी। राज्य में एसएससी भ्रष्टाचार को लेकर जारी उथलपुथल के बीच उत्तर दिनाजपुर जिले के रहनेवाले पिता-पुत्र फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के ग्रुप डी पद पर नौकरी के लिए पहुंचे। पिता शंभु दत्त और पुत्र शुभंकर दत्त बुधवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी इलाके से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। वे सीधे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के कार्यालय पहुंचे।
प्राचार्य के कार्यालय पहुंचने पर पिता शंभू दत्त ने अपने बेटे शुभंकर दत्त का फर्जी नियुक्ति पत्र प्राचार्य को सौंपा और उन्हें नौकरी देने की मांग की। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने नियुक्ति पत्र के फर्जी होने की भनक लगते ही फ़ौरन माटीगाड़ा थाना की मेडिकल आउटपोस्ट की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
बाद में जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह फर्जी नियुक्ति पत्र साढ़े चार लाख रुपये में हासिल किया है।
उत्तर दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी इलाके के रहने वाले संजय कुमार नाम के शख्स ने उन्हें इस बारे में बताया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल आउटपोस्ट की पुलिस उत्तर दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी पहुंची और आरोपी संजय कुमार सरकार को गिरफ्तार कर लिया।
संजय सरकार से पूछताछ में इस मामले में बागडोगरा इलाके से दो और लोगों के नाम के बारे में पता चला है। पुलिस ने बुधवार शाम बागडोगरा इलाके से आरोपी बबलू राय नाम के एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा, वह बागडोगरा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया संजय कुमार सरकार के पास से कुछ नकदी बरामद की गई है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.