सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी शहर से सटे पूर्वी बाईपास जलेश्वरी बाजार क्षेत्र का दौरा किया। आपको बता दे के एक डंपर अनियंत्रित होकर कुछ दिन पहले एक दुकान में घुस गया था, जिससे चार लोगों की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत के बाद भक्तिनगर थाना इलाके के जलेश्वरी बाजार में अभी भी तनाव का माहौल है। यहां के लोग काफी गुस्से में हैं। अवैध रूप से बालू व पत्थर लोडिंग के खिलाफ तथा ट्रैफिक व्यवस्था की निष्क्रियता को लेकर जलेश्वरी के लोगों ने कुछ दिन पहले ही अपनी दुकानों को बंद करते हुए सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि राज्य सड़क के टू लेन से फोर लेन होने के बाद भी रोशनी की व्यवस्था नहीं की गई है। व्यस्त रास्ते पर भी कोई ट्रैफिक व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों ने यहां लगने वाले मछली बाजार को भी दुर्घटना के लिए जिम्मेवार ठहराया है। उनका यह भी आरोप है पैसा वसूली के लिए पुलिस डंपर का पीछा कर रही थी। पुलिस के डर से डंपर चालक तेज गति से भाग रहा था और जलेश्वरी में डंपर अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई तथा 6 लोग घायल हो गए। लोगों के आरोपों के बीच सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने आज इस इलाके का दौरा किया है।