Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

ऐसी मौत की दर्शक बजा रहे थे तालियां, जम्मू में नाचते-नाचते स्टेज कलाकार का आया हार्ट अटैक

- Sponsored -

- Sponsored -


श्रीनगर। मंच पर नृत्य कर रहे कलाकार की ऐसी मौत कि दर्शक तालियां बजा रहे थे। किसी को समझ नहीं आया कि सामने तड़प रहा शख्स आखिरी सांसे गिन रहा है। लोग इसे नृत्य का ही हिस्सा मान रहे थे। ये घटना जम्मू के एक गांव की है।
इन दिनों डांस करते लोगों को हार्ट अटैक आने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर के बिश्नाह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गणेश पूजा के एक कार्यक्रम में एक 20 साल का कलाकार डांस कर रहा था। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वो बेहोश होकर मंच पर गिर गए।इस दौरान लोग तालियां बजाते रहे। तभी उनकी टीम मेंबर मंच पर पहुंचे और कलाकार को उठाने की कोशिश की। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पार्वती के किरदार में डांस कर रहा था कलाकार
जानकारी के मुताबिक, ये मामला बिश्नाह क्षेत्र के गांव कोठे सैनिया का है। गांव में गणेश पूजा में जागरण चल रहा था। जागरण को और भक्तिमय बनाने के लिए वहां पर आए कलाकारों ने कई देवी देवताओं की प्रस्तुतियां दीं। इसी दौरान मंच पर शिव पार्वती का भी एक किरदार निभाया जाना था, जिसके लिए पहले मां पार्वती अपने नृत्य के माध्यम से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करती है और इसमें मां पार्वती का किरदार निभाने के लिए 20 वर्षीय योगेश गुप्ता पुत्र कुलदीप गुप्ता निवासी पोर सतवारी नृत्य कर रहे थे।
डांस करते वक्त आया हार्ट अटैक
योगेश मंच पर शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव स्तुति पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया और वो बेहोश होकर मंच पर गिर गए। ये सब इतने अचानक हुआ कि वहां मौजूद दर्शक इसे प्रस्तुति का हिस्सा मानकर खूब तालियां बजा रहे थे। लेकिन इसमें शिव का किरदार निभा रहे शख्स ने जब देखा कि पार्वती के बेहोश होने का दृश्य पूरी स्क्रिप्ट में कहीं नहीं है तो वो शिव की वेशभूषा में ही मंच पर पहुंचे और मां पार्वती का किरदार निभा रहे योगेश गुप्ता को उठाने का प्रयास करने लगे।
लोगों को नहीं लगी भनक
वहां मौजूद लोग तब भी नहीं समझे तब शिव जी का किरदार निभा रहे युवक ने खुद ही डीजे को बंद करने की अपील आयोजकों से की। उन्होंने आयोजको को बताया कि यह कोई अभिनय नहीं है इन्हें हार्ट अटैक आया है। तब कहीं जाकर उन्हें समझ में आया लेकिन तब तक योगेश गुप्ता दम तोड़ चुका थे। यह देखकर हर कोई हैरान था कि आखिर इतना स्वस्थ कलाकार जो अभी हंसते गाते नाचते हुए एक आनंददायक प्रस्तुति दे रहा था वह इस दुनिया से जा चुका था और वहां मौजूद सैकड़ों लोगों को इसकी भनक तक नहीं थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.