मालदा। एक ऑनलाइन कंपनी के डिलीवरी ऑफिस में बदमाशों के अत्याचार से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना गुरुवार की रात इंग्लिशबाजार थाने के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से सटे बधापुकुर स्टैंड इलाके में घटित हुई। इस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है , जिसमें साफ दिख रहा है कि किस प्रकार से बदमाशों ने ऑफिस में घुसते ही डिलीवरी ऑफिस में तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। कंपनी के कर्मचारियों ने पूरे मामले को लेकर इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन 24 घंटे के बाद भी पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
इस घटना से डिलीवरी कंपनी के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया और वे इस कार्यालय को वहां से हटाने की भी सोच रहे हैं। साथ ही उपद्रवियों की लगातार हो रही हिंसा से घबराए कार्यकर्ताओं ने संगठन कार्यालय को फिलहाल के लिए बंद रखा है। कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार कार्यालय को कुछ दिन पहले ओल्ड मालदा से इंग्लिशबाजार के बांधपुकुर इलाके में लाया गया है। इसके बाद से कई बदमाश रात में इस कार्यालय में आ चुके हैं और उन्हें धमका कर मारपीट कर रहे हैं। गुरुवार की रात शराब के नशे में कई बदमाश उनके कार्यालय में आ गए और मारपीट करने के साथ ही तोड़फोड़ की।
Comments are closed.