अतरंगी उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग की वजह से खबरों में रहती हैं। उर्फी कब क्या पहनकर आ जाएं कोई सोच भी नहीं सकता। अब उर्फी फैंस की धड़कने बढ़ाने के लिए ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस पहनकर आ गईं।
उर्फी जावेद ने अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा है- जो महिलाएं मुफ्त में Gucci Bags और पैसा पाने के लिए जेल जाती हैं, शादीशुदा पुरुष जो महिलाओं से आधी उम्र पूछते हैं ‘कंपनी’ चलाने के लिए, जो पुरुष ध्यान भटकाने के लिए महिलाओं के कपड़ों जिम्मेदार ठहराते हैं, वे निश्चित रूप से मुझसे ज्यादा सम्मानित हैं।
इस पर चुटकी लेते हुए उर्फी जावेद ने आगे लिखा है- तब तक मेरी ये डिसरिस्पेक्टफुल फोटो देखिए और इंजॉय करिए। उर्फी जितनी कपड़ों को लेकर बोल्ड हैं उतनी बयानों को लेकर भी बिंदास हैं।
उर्फी को कई बार उनके कपड़ों के लिए क्रिटिसाइज भी किया गया है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उर्फी जावेद के कपड़े अब उनकी पहचान बन चुके हैं। उर्फी जावेद को लेकर राइटर चेतन भगत ने कहा था- उर्फी यूथ को भटका रही है। हालांकि उर्फी जावेद ने इसे लेकर चेतन भगत को आड़े हाथों लिया है और सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है।
Comments are closed.