सिलीगुड़ी। राज्य में सात फरवरी से पाड़ाय पाठशाला शुरू होने जा रही है। इसके अनुसार पांचवीं से लेकर सातवीं तक के बच्चे विभिन्न पाड़ा में जाकर प्राकृतिक परिवेश में शिक्षा दी जायेगी । स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि ‘पाड़ाय शिक्षालय’ (मोहल्ले में शिक्षा केंद्र) नामक परियोजना के तहत शब्द ज्ञान, अंकगणित, कहानी सुनाना, कविता, गायन और नृत्य तथा अन्य विषयों की कक्षाएं संचालित होंगी।
इसी के तहत गुरुवार दोपहर सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम का निरीक्षण करने सिलीगुड़ी प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन दिलीप कुमार राय पहुंचे थे। चेयरमैन श्री राय ने क्रीड़ा परिषद की समस्यायों को लेकर स्टेडियम के सभी स्थानों का निरीक्षण किया और एसएमकेपी के सदस्यों के साथ बात भी की। उन्होंने बताया कि वह इस विषय में महकमा शासक से बात करेंगे। इस निरीक्षण के पीछे लक्ष्य सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में ‘पाड़ाय शिक्षालय’ को शुरू करना करना है।