Home » मनोरंजन » कई किलों सोना दबाकर बैठी है धन पिशाची, क्या है अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर से कनेक्शन ? अष्टमी से पहले है चारों तरफ खौफ

कई किलों सोना दबाकर बैठी है धन पिशाची, क्या है अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर से कनेक्शन ? अष्टमी से पहले है चारों तरफ खौफ

डेस्क। बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाने के लिए ऐसी फिल्म ‘जटाधारा’ आने वाली है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. कई लोगों का कहना है कि ये फिल्म अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर की रहस्यमयी कहानी और इसकी कथित अलौकिक शक्तियों. . .

डेस्क। बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाने के लिए ऐसी फिल्म ‘जटाधारा’ आने वाली है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. कई लोगों का कहना है कि ये फिल्म अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर की रहस्यमयी कहानी और इसकी कथित अलौकिक शक्तियों के बारे में मिथकों से जुड़ी हुई है. इस फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज किया गया है. जिसमें धना पिशाची का ऐसा अवतार पोस्टर में नजर आ रहा है जो कई किलो सोने से लदी हुई है.

किया ये पोस्ट

इस पोस्टर को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.इस पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा लेटी हुई और गहनों से लदी हुई हैं. इसके साथ ही आसपास कई मटके रखे हुए है जो गहनों से भरे हुए हैं. इस पोस्चर को शेयर करते हुए लिखा- ‘इस अष्टमी पर जैसे ही देवी जागेंगी,वैसे ही बुराई भी दूर हो जाएगी क्योंकि 30 सितंबर को धन पिशाची का आगमन होगा.’