कठपुतली दो सितम्बर को होगी रिलीज़, थ्रिल और सस्पेंस से भरी है फिल्म, सीरियल किलर की तलाश में अक्षय कुमार के उड़े होश
पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कठपुतली’ को लेकर चर्चा का केन्द्र बने हुए हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने ‘कठपुतली’ का दूसरा गाना ‘रब्बा’ रिलीज कर दिया है, जिसमें खिलाड़ी कुमार का इंटेस लुक देखने को मिल रहा है।
डार्क एंड सस्पेंस से भरा अक्षय-रकुल का अंदाज
दरअसल कुछ देर पहले ही अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा हैंडल से इस बात की जानकारी साझा की है। अपने पोस्ट को शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने लिखा, ‘ये गाना बजाएं, इससे पहले कि वो आपके दिमाग से खेले! #Zeemusiccompany..पर #Cuttputlli का #रब्बा गाना आउट नाओ’। इस गाने में अक्षय और रकुल का अंदाज डार्क एंड सस्पेंस से भरा नजर आ रहा है। इस 3 मिनट और 13 सेकण्ड के गाने को Sukhwinder Singh ने अपनी आवाज दी है। जबकि गाने के बोल Omar Malik ने लिखे हैं। वहीं, गाने को म्यूजिक से Dr Zeus ने सजाया है। कुछ देर पहले आए इस गाने को अब तक 132,756 व्यूज मिल चुके हैं
2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी ‘कठपुतली’
आखिर में बता दें कि अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘कठपुतली’ तमिल फिल्म रत्सासन का हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी की बात करें तो, तमिल फिल्म रत्सासन एक साइको किलर की कहानी है, जो स्कूल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। इस फिल्म में लीड किरदार एक्टर विष्णु विशाल ने निभाया था। इस फिल्म को पूजा बैनर तले जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि इस फिल्म का निर्देशन बेल बॉटम फेम डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी कर रहे हैं। ये फिल्म 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
सीरियल किलर की तलाश
ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कसौली के एक पुलिस अफसर पर आधारित है, जो एक खतरनाक और बेरहम सीरियल किलर की तलाश कर रहा है। ट्रेलर में आप अक्षय कुमार को इंटेंस रोल में देखेंगे। ट्रेलर की शुरुआत कसौली के व्यू से होती है। पुलिस के साईरन बजाते हैं और अक्षय कुमार की आवाज आती है। वह कहते हैं- हम कसौली में एक सीरियल किलर की तलाश कर रहे हैं। यह किलर पब्लिक स्पेस में बॉडी छोड़ता है। पुलिस बॉडी तक नहीं पहुंचती, वो बॉडी पुलिस तक पहुंचाता है।
सस्पेंस भरे बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ ट्रेलर में कई डरावने सीन्स है । एक किलर के पीछे पूरे कसौली में भागती पुलिस फोर्स को देखकर लग रहा है कि वह फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है। अक्षय कुमार को इतने इंटेंस रोल में पहले कब देखा था, दर्शकों को याद नहीं है। वहीं फैंस उनकी बढ़िया परफॉरमेंस और एक बढ़िया फिल्म का इंतजार काफी समय से कर ही रहे हैं। ऐसे में इस थ्रिल्स से भरे ट्रेलर ने कुछ उम्मीद तो जरूर दी है।
अक्षय के साथ होंगे ये स्टार्स
अक्षय के किरदार का नाम अर्जन सेठी है, जो कसौली में हो रही हत्याओं के पीछे छिपे शख्स का चेहरा सामने लाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. अर्जन का प्लान है कि उसे और उसकी टीम को इस किलर को पकड़ने के लिए माइंड गेम खेलना होगा।फिल्म ‘कठपुतली’ में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह नजर आने वाले है।
बताया जा रहा है कि ‘कठपुतली’ असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है। ये फिल्म सोवियत संघ के जाने-माने सीरियल किलर अनातोली येमेलियानोविच स्लिवको के असल जीवन के केस का एक रोमांचक और सबलाइम अडाप्टेशन है। इसका निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है।
Comments are closed.