Home » पश्चिम बंगाल » कपडे की दूकान में लगी भीषण आग , लाखों का नुकसान 

कपडे की दूकान में लगी भीषण आग , लाखों का नुकसान 

अलीपुरदुआर : पूजा से पहले मदारीहाट में लगी भीषण आग में एक कपड़े की दुकान में जलकर राख हो गयी । मदारीहाट इलाके के लोगों ने रविवार सुबह देखा कि मदारीहाट बाजार में उज्ज्वल साहा नामक एक कारोबारी की दुकान. . .

अलीपुरदुआर : पूजा से पहले मदारीहाट में लगी भीषण आग में एक कपड़े की दुकान में जलकर राख हो गयी । मदारीहाट इलाके के लोगों ने रविवार सुबह देखा कि मदारीहाट बाजार में उज्ज्वल साहा नामक एक कारोबारी की दुकान से धुआं निकल रहा है.यह देखते ही लोगों ने आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।   इस बीच  हासीमारा दमकल को भी इसकी सूचना दी गयी । दमकल का  एक इंजन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया। काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आगलगी में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।

Web Stories
 
काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स डिनर के बाद इन हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करने से वजन होगा कम