अलीपुरदुआर : पूजा से पहले मदारीहाट में लगी भीषण आग में एक कपड़े की दुकान में जलकर राख हो गयी । मदारीहाट इलाके के लोगों ने रविवार सुबह देखा कि मदारीहाट बाजार में उज्ज्वल साहा नामक एक कारोबारी की दुकान से धुआं निकल रहा है.यह देखते ही लोगों ने आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। इस बीच हासीमारा दमकल को भी इसकी सूचना दी गयी । दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया। काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आगलगी में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।
Post Views: 1