Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कभी छोटे कार्यक्रम में जाने वालीं सपना चौधरी अब 3 घंटे के शो के लेती हैं इतनी मोटी रकम, जानिए सबकुछ

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। हरियाणवी डान्स जगत में अपना एक अलग मकाम बनाने के साथ साथ ही लोगों ले दिलों पर अपने ठूम्कों के साथ राज करने वाली सपना चौधरी का नाम तो आप ने सुना ही होगा। सपना डांस जगत का वह चमकता सुनहरा सितारा है जिस को बच्चा बच्चा अच्छे से जानता भी होगा और पहचानता भी होगा। अपने ठुमकों के साथ लोगों के दिलों पर राज करते हुए सपना को अब कुल 14 साल हो चुके हैं।
इन सालों में बेशक सपना की अदाएं और उन का डांस ना बदला हो लेकिन इन सालों में उनके लूकलूक्के साथ साथ ही उनके डांस की कीमत भी बढ़ चुकी है। आप को बता दें कि सपना अपनी स्टेज परफॉरमेंस के लिये लगभग 25 लाख रुपये लेती हैं वहीं अगर उन्हें किसी इवेंट में 2-3 घंटों के लिये जाना होता है तो उस के लिये भी वह 3 लाख रुपए तक वसूल करती है। इसके अलावा वह म्यूज़िक वीडियो को शूट करने के लिये भी मोटी रकम लेती हैं।
सपना ने अपना यह डांस का सफर बहुत ही छोटे स्तर से शुरु किया था जब उन्होने अपने घर का खर्चा चलाने के लिये स्टेज परफॉरमेंस करना शुरु किया था। सपना का उस समय का बिलकुल अलग लूक हुआ करता था जब वह एकदम सादा सूट और बन्धे हुए बालों में नज़र आती थी लेकिन अब सपना में काफी ज़्यादा बदलाव आ चुके हैं।
अब सपना बिलकुल ही अलग अवतार में अपनी अदाओं के साथ स्टेज पर जलवे बिखेरती नज़र आती हैं। सपना चौधरी ने बचपन से ही कड़ी मेहनत कर अपनी पहचान बनाई। शुरू में वह छोटे-छोटे कार्यक्रमों का हिस्सा बनती थी, लेकिन यह नहीं पता था कि एक दिन हरियाणवी क्वीन बन जाएंगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.