कर्नाटका में जीत से गदगद कांग्रेस, खरगे बोले- ये जीत जनता जनार्दन की

Share

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आए अब तक के रुझानों में कांग्रेस जीत के करीब पहुंच चुकी है। कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है। उन्हें अब तक 136 सीटें हासिल हुई है, वहीं, बीजेपी पूरी तरह से पिछड़ गई है। कांग्रेस की जीत पर पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन को ‘जनता जनार्दन’ की जीत बताया है।
बीजेपी के खराब प्रशासन के लिए लोगों ने किया वोट
मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने राज्य में भाजपा के खराब प्रशासन के खिलाफ बढ़-चढ़कर मतदान किया है। यही वजह है कि बीजेपी को कर्नाटक में हार का सामना करना पड़ा है। खरगे ने कहा कि लोगों ने खुद उठकर हमारा समर्थन किया है, उन्होंने खराब प्रशासन के खिलाफ गुस्से में हमें वोट दिया है। इससे पता चलता है कि कर्नाटक के मतदाता जाग गए हैं।
‘पीएम, शाह और कई नेताओं के प्रचार के बाद भी कांग्रेस को मिला वोट’
खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दर्जनों मंत्रियों, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के यहां डेरा डाले रहने और जनशक्ति, धन और बाहुबल के इस्तेमाल के बावजूद लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट दिया है। वहीं, यह भी बताया कि कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को आज शाम तक यहां पहुंचने को कहा गया है। वहीं खरगे ने यह भी बताया कि सरकार गठन की उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram