Home » लेटेस्ट » कर्नाटक में वोटों की गिनती के बीच बीजेपी कैंप ऑफिस में घुसा सांप, सीएम भी परिसर में मौजूद

कर्नाटक में वोटों की गिनती के बीच बीजेपी कैंप ऑफिस में घुसा सांप, सीएम भी परिसर में मौजूद

नई दिल्ली। कर्नाटक में मतों की गिनती जारी है। रुझानों में बीजेपी पीछे चल रही है तो वहीं कांग्रेस भारी मतों से आगे चल रही है। इस बीच शिगगांव में भाजपा कैंप कार्यालय परिसर में अचानक एक सांप घुस आया।. . .

नई दिल्ली। कर्नाटक में मतों की गिनती जारी है। रुझानों में बीजेपी पीछे चल रही है तो वहीं कांग्रेस भारी मतों से आगे चल रही है। इस बीच शिगगांव में भाजपा कैंप कार्यालय परिसर में अचानक एक सांप घुस आया। सांप को रेस्क्यू कर बाहर निकाल दिया गया है। आपको बता दें कि इस कार्यालय परिसर में फिलहाल मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद हैं।

Web Stories
 
रोजाना शाम को ये योगासन करने से सेहत रहेगी चकाचक सुबह खाली पेट बेल के पत्ते चबाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय