डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री की बहुत कम ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी पहचान बनाई है. इन हसीनाओं ने अपने दम पर इंडस्ट्री में ऑडियंस के दिल में जगह बनाई है. आज हम एक ऐसी सुपरस्टार एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने 16 साल की उम्र में इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. इसके साथ ही आज एक्ट्रेस 71 की होकर भी सिंगल हैं. कई एक्टर्स संग नाम जुड़ने के बाद भी एक्ट्रेस सिंगल ही जिंदगी जी रही हैं. हम बात कर रहे हैं ‘उमराव जान’ रेखा की. कल यानी 10 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना 71वां जन्मदिन (Rekha Birthday) मना रही हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके फिल्मी करियर और लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं.
16 की उम्र में करियर की शुरुआत
चेन्नई में जन्मीं रेखा की खूबसूरती 71 की उम्र में भी कम नहीं हुई है. आज भी वो जब किसी इवेंट में जाती हैं तो उनके सामने यंग एक्ट्रेस की चमक भी फीकी पड़ जाती है. ‘किंग ऑफ रोमांस’ जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की बेटी हैं और उनका असली नाम भानुरेखा है. साउथ इंडस्ट्री में उनके पिता और मां सुपरस्टार थे. ये ही वजह थी कि रेखा ने भी बचपन में सुपरस्टार बनने का मन बना लिया था. 16 साल की उम्र में रेखा ने फिल्मी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. रेखा ने तमिल फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. साल 1966 में आई इस फिल्म में रेखा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं.
इन फिल्मों में आईं नजर
तमिल के बाद रेखा ने कन्नड़ फिल्मों में कदम रखा. यहां उन्होंने लीड एक्ट्रेस बनकर काम किया. उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी 999’ थी, जिसमें उनके साथ मशहूर एक्टर राज कुमार भी नजर आए थे. इस फिल्म ने रेखा को पहचान मिली और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. ‘सावन भादों’ फिल्म से रेखा ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘खून भरी मांग’, ‘सुहाग’, ‘उमराव जान’, ‘सिलसिला’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘बीवी हो तो ऐसी’ सुपरहिट फिल्मों से रेखा बॉलीवुड में छा गईं.
कई एक्टर्स से जुड़ा नाम
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन संग रेखा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद से पर्सनल लाइफ में भी दोनों का नाम आपस में जुड़ने लगा था. इसके साथ ही रेखा का नाम जितेंद्र और विनोद मेहरा जैसे सितारों के साथ भी जुड़ा. हालांकि रेखा ने कभी भी इन खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के 3 महीने बाद रेखा को पता चला कि मुकेश अग्रवाल मानसिक रूप से बीमार हैं. इसके बाद उन्होंने मुकेश से दूरी बना ली थी. वहीं कुछ समय बाद मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी. इस सुसाइड का जिम्मेदार लोगों ने रेखा को ठहराया था. वहीं उसके बाद से रेखा ने अपनी लाइफ में किसी को भी आने का मौका नहीं दिया और वो आज भी सिंगल रह रही हैं.