कूचबिहार। गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय सफर के दौरान आज सिलीगुड़ी पहुंचे है। कल शुक्रवार को वे कूचबिहार के मेखलीगंज जायेंगे। गृह मंत्री के दौरे से पहले मेखलीगंज में बीएसएफ और पुलिस इलाके पर कड़ी नजर रखे हुए है।
बुधवार को कूचबिहार जिला पुलिस के एक उच्च पदस्थ अधिकारी और बीएसएफ के एक उच्च पदस्थ अधिकारी सुरक्षा की जांच के लिए तिनबीघा पहुंचे। बताते चले अमित शाह कल सिलीगुड़ी से हेलीकॉप्टर से तिनबीघा पहुंचेंगे। गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर बीएसएफ के हेलीपैड पर उतरेगा। यहां पहुंचकर वह तीन बीघा कॉरिडोर का दौरा करेंगे। उससे पहले प्रशासन द्वारा इलाके की जांच की जा रही है कि कही हमलावरों ने हमला करने के लिए बम तो नहीं छिपा रखा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने कहा कि “सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और बीएसएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं।