Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कल से खुलेंगे स्कूल, सिलीगुड़ी के सभी स्कूलों में शुरू हुआ सैनिटाजेशन, शिक्षक और बच्चों को पहुंचना होगा आधे घंटे पहले

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में तीन फरवरी यानि कल गुरुवार से आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है। इसी कड़ी में आज से सिलीगुड़ी के सभी स्कूल-कॉलेजों में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है। बुधवार को स्कूलों की ओर से बेंच, कुर्सी, ब्लैकबोर्ड और कक्षाओं को जीवाणु मुक्त किया गया।
इधर राज्य शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार शिक्षक और गैर शिक्षकों को स्कूल पहुंचने का निर्देश बच्चों को आधे घंटे पहले पहुंचना होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन फरवरी से आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोलने की घोषणा थी। सीएम की घोषणा के बाद स्कूल खोलने की घोषणा करने के बाद अब तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्कूलों की साफ सफाई और कोरोना प्रोटोकाल के पालन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया भी तेज हो गई है।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न छात्र संगठनों की तरफ से कोरोना की वजह से बंद स्कूलों को खोलने की मांग लगातार की जा रही थी। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी तीन फरवरी से स्कूल को खोलने की घोषणा की है। अब देखने वाली बात यह है कि प्राथमिक स्कूलों को खोलने की घोषणा कब होती है ।
राज्य सचिवालय (नवान्न) के एक अधिकारी ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल खोलने की तैयारी तीन फरवरी से पहले पूरी कर ली जाए। स्कूलों में थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क की व्यवस्था की गई है। खासकर बच्चों के बैठने की जगह पर एक-दूसरे से दूरी और साफ-सफाई की व्यवस्था करने को कहा गया है।
खोलने से एक दिन पहले यानी बुधवार से ही शिक्षकों और गैर शिक्षकों से स्कूल आने को कहा गया है। आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र तीन फरवरी से स्कूल जाना शुरू कर देंगे। निर्धारित समय से आधे घंटे पहले छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचने को कहा गया है। खासकर फैक्टिकल क्लास में शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा गया है। स्कूलों की साफ सफाई और कोरोना प्रोटोकाल के पालन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया भी तेज हो गई है। नोडल अधिकारी स्कूलों पर निगरानी रखेंगे कि कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन किया जा रहा है या नही।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.