डेस्क। गुजरात के रोजकोट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिससे हर देशवासियों को सीख लेने की जरूरत है। हाल ही में राजकोट के मेडिकल अस्पताल में चेकअप करवाने आई महिलाओं के प्राइवेट क्लिप पोर्न वेबसाइट पर वायरल हुए हैं। साइबर हैकर्स ने न केवल राजकोट में प्रसूति गृह के सीसीटीवी सिस्टम में सेंध लगाई, बल्कि पोर्न साइट पर भी अपलोड कर दिया।
कुछ वीडियो को तो 700 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक बेचा भी गया। जब इस मामले की जांच की गई, तो पता चला कि पिछले 9 महीनों में हैकर्स ने कम से कम 50 हजार से अधिक क्लिप देशभर के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और अन्य जगहों से चुराई है।
जांच में सामने आया कि हैकर्स ने पुणे, मुंबई, नासिक, सूरत, अहमदाबाद और दिल्ली सहित देश भर के कई राज्यों के करीब 80 सीसीटीवी डैशबोर्ड को हैक करके इस वारदात को अंजाम दिया है।
कैसे लीक हुई फुटेज?
मामले की जांच के दौरान जब राजकोट के अस्पताल के अधिकारियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि उन्हें नहीं पता कि फुटेज कैसे लीक हो गई। उन्होंने कहा कि हमारा सीसीटीवी सर्वर हैक हो गया है।
हैकर्स ने कैसे चुराए क्लिप?
राजकोट के अस्पताल की सुरक्षा में हुई इस सेंध की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला कि साइबर हैकर्स ने जिन सीसीटीवी सर्वर को हैक किया उनमें एडमिन 123 का इस्तेमाल किया गया था। ये एक ऐसा पासवर्ड है, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। यही पासवर्ड भी उन सभी जगहों पर इस्तेमाल हुआ था, जहां के सीसीटीवी फुटेज हैक हुए हैं।
तीन सॉफ्टवेयर का किया इस्तेमाल
जांचकर्ताओं ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को हैक करने वाला शख्स बीकॉम स्नातक है। उसने तीन अलग-अलग प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हुए सारे कैमरे को हैक किया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले के मुख्य अपराधी को पुलिस ने 39 घंटे में पकड़ लिया।
कैसे बनाए स्टॉग पासवर्ड?
@ कम से कम 12–16 कैरेक्टर का पासवर्ड रखें
@ अक्षरों, संख्याओं और विशेष चिन्हों का मिश्रण करें। जैसे T!m3To$Av3@2025, जिसे कोई आसानी से हैक न कर सके।
@ पासवर्ड में कोई आसान शब्द न लिखे
@ हमेशा पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें
@ हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का रखे