मालदा। रविवार शाम को इंग्लिश बाजार के काजलदिघी इलाके में शिक्षक, व्यवसाई और डाक्टरों के एक दल ने मिलकर एक नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में लोगो के स्वास्थ्य जांच के साथ ही जरूरतमंदों को दवा भी दी गई।
आपको बता दे कि हर महीने के दूसरे रविवार को इस तरह का शिविर यहां पर लगाया जाता हैं। समाजसेवी के दल के एक सदस्य मिहिर दास ने बताया कि इस गांव के सभी मेरे अपने हैं। वे लोग गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। पैसे के अभाव में वे इलाज नहीं करा पाते हैं। उनको ही ध्यान में रख कर हम यह पहल करते हैं। हम आगे भी शिविर लगाते रहेंगे।
Post Views: 1