Home » मनोरंजन » काजोल ने पहली ही फिल्म में हीरो को जड़ दिए थे 10 थप्पड़, जानिए क्या था पूरा मामला

काजोल ने पहली ही फिल्म में हीरो को जड़ दिए थे 10 थप्पड़, जानिए क्या था पूरा मामला

डेस्क। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री काजोल आज भी अपने अभिनय और बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। 51 साल की उम्र में भी वह लगातार फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में एक्टिव हैं। 90 के दशक में एक से बढ़कर. . .

डेस्क। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री काजोल आज भी अपने अभिनय और बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। 51 साल की उम्र में भी वह लगातार फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में एक्टिव हैं। 90 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं काजोल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेब्यू फिल्म के सेट पर ही उन्होंने अपने हीरो को एक-दो नहीं बल्कि पूरे 10 थप्पड़ जड़ दिए थे? ये वाकया देखकर डायरेक्टर से लेकर पूरी टीम दंग रह गई थी।

क्या था मामला?

1992 में रिलीज हुई ‘बेखुदी’ काजोल और कमल सदाना की पहली फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था। एक सीन में काजोल को अपने को-एक्टर कमल को एक थप्पड़ मारना था। सीन के मुताबिक, काजोल का किरदार अपने भाई की हत्या का सच जानकर कमल पर बेहद गुस्सा हो जाता है और उसे एक थप्पड़ मारती है। लेकिन जब कैमरा रोल हुआ, तो काजोल ने एक्टिंग नहीं, असली में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। डायरेक्टर ने कट बोलते हुए समझाया कि इतना जोर से नहीं मारना है, लेकिन काजोल पूरी तरह किरदार में डूबी थीं। नतीजा यह हुआ कि उन्होंने एक के बाद एक कमल सदाना को पूरे 10 थप्पड़ रसीद कर दिए। सेट पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया, लेकिन इस सीन को देखकर काजोल की एक्टिंग की गंभीरता भी सामने आ गई।

अब क्या कर रही हैं काजोल?

हाल ही में काजोल फिल्म ‘मां’ में नजर आई थीं, हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया। फिलहाल वह ट्विंकल खन्ना के साथ मिलकर एक चैट शो ‘Too Much With Kajol and Twinkle’ होस्ट कर रही हैं, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।