नई दिल्ली। महीने के पहले दिन कई चीजों के दामों और नियमों में बदलवा देखने को मिलता है। इनमें रसोई से लेकर आपके बैंक खाते से जुड़े बदलाव तक शामिल हैं। महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर और 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू और कॉमर्शियल दोनों एलपीजी सिलेंडरों की कीमत पिछले महीने जैसी ही रखी हैं।
दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये पर आज भी ग्राहकों को दिया जाएगा। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये ही बरकरार रही हैं। इससे पहले जून महीने में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 83 रुपये कम किये गये थे। जबकि मई महीने में भी 172 रुपये यह सस्ता हुआ था।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1102.50 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1725 रुपये पर बरकरार है। कोलकाता में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये पर स्थिर है। जबकि कॉमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमत 1875.50 रुपये है।
अगर बात चेन्नई की जाए तो वहां पर भी एक एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर 1118.50 रुपये में बिक रहा है, जबकि कॉमर्शियल 1937 रुपये में बिक रहा है। अगर आप एलपीजी सिलेंडर की कीमत को चेक करना चाहते हैं तो आप इंडियन ऑयल की अधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/prices-of-petroleum-products पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Comments are closed.