कालचीनी प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष पासंग लामा को अदालत में किया गया पेश, अवैध रूप से लकड़ी बेचने का है आरोप
अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के कालचीनी ब्लॉक के तृणमूल सभापति पासंग लामा को पुलिस ने अलीपुरदुआर कोर्ट में पेश किया। रविवार को वन विभाग की टीम की पहल पर रात ही पुलिस के एक विशेष दस्ते ने उन्हें गिरफ्तार किया था। उन पर अवैध रूप से वन विभाग की लकड़ी बेचने का आरोप है।
गौरतलब है कि कोलकाता में एक प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिला पुलिस अधीक्षक को कहा था कि एक व्यक्ति हेरिटेज को बेच रहा है, उसे अविलंब गिरफ्तार किया जाये।
इधर सोमवार को पासंग लामा को जब अदालत में पेश किया गया, तो मानो गिरफ्तार होने से उनको कोई फर्क ही नहीं पड़ा है। वह हँसते और आशीर्वाद देते हुए नज़र आये। उन्होंने कहा कि वह दीदी का सैनिक है। कोर्ट रूम में इस दौरान पासंग लामा के काफी समर्थन माजूद थे।
अलीपुरद्वार के पुलिस सुपर वाई राजवंशी ने बताया कि कालचीनी वन सम्पदा विभाग के पहल पर पासंग लामा को कालचीनी से गिरफ्तार किया है।
Comments are closed.