अलीपुरद्वार । कालचीनी ब्लॉक पंचायत के लिए भाजपा व आरएसपी ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया। इस दिन भाजपा के 30 पंचायत सदस्यों ने और आरएसपी ने 3 पंचायत सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा जिला सचिव राजेश बारला ने बताया कि कलचीनी, गारोपाड़ा, चौपारा, जयगां ग्राम पंचायत के 30 लोगों ने भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल किया।
उपरोक्त जयंगा क्षेत्र से 3 आरएसपी पंचायत के नामांकन दाखिल किए गए। भाजपा व आरएसपी नेताओं ने कहा कि कालचीनी में शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन हुआ।
Post Views: 0