Home » पश्चिम बंगाल » कालजानी नदी में डूबा व्यक्ति, इलाके में पसरा मातम 

कालजानी नदी में डूबा व्यक्ति, इलाके में पसरा मातम 

अलीपुरदुआर। कालचीनी प्रखंड के निमती इलाके में 56 वर्षीय एक व्यक्ति कालजानी नदी में डूब गया। जानकारी के अनुसार निमती बालूडांगा निवासी कुमार छेत्री कल कालजानी नदी से सटे इलाके में गए था। कुमार छेत्री गाय चराने के बाद घर. . .

अलीपुरदुआर। कालचीनी प्रखंड के निमती इलाके में  56 वर्षीय एक व्यक्ति कालजानी नदी में डूब गया। जानकारी के अनुसार निमती बालूडांगा निवासी कुमार छेत्री कल कालजानी नदी से सटे इलाके में गए था। कुमार छेत्री गाय चराने के बाद घर लौटते समय कालजानी नदी में बह गए। काफी तलाश के बाद वे नहीं मिला । शुक्रवार को ग्रामीणों ने कालजानी नदी में उनका शव देखा और थाने को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जाँच शुरू कर दी।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान